घर के इस हिस्से में भूल से भी ना करें भोजन, छा जाएगी कंगाली

वास्तु शास्त्र के जानकार अक्सर यह बताते हैं कि घर में बिस्तर पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए. 

ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि बेड पर भोजन करने से घर में दरिद्रता का वास होने लगता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बिस्तर पर धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में अगर इस पर बैठकर भोजन किया जाए तो देवी लक्ष्मी का अपमान होता है.

धन की देवी लक्ष्मी के अपमान स्वरूप इंसान को घोर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. 

कहा जाता है कि बिस्तर पर भोजन करने से परिवार के सदस्यों पर कर्ज का संकट मंडराने लगता है. इतना ही नहीं, इससे आर्थिक तंगी और बीमरियों का खतरा भी बढ़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर में कलह-क्लेश बढ़ने लगता है. परिवार के सदस्यों की मानसिक स्थिति प्रभावित होती है.

अगर विज्ञान के नजरिए से देखा जाए तो भी बिस्तर पर बैठकर खाना अच्छा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है.

दरअसल हमारे सबकॉन्शियस माइंड में यह बात फिट है कि बिस्तर आराम करने के लिए होता है. जिस वजह के हम आराम से भोजन करना पसंद करते हैं. 

जब शरीर आराम की अवस्था में होता है तो पाचन की प्रक्रिया धीमी रहती है. इस स्थिति में भोजन करने पर पेट दर्द, गैस इत्यादि की समस्या होने लगती है.