घर से तुरंत बाहर कर दें ये चीजें, कर सकती हैं कंगाल!
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में महाभारत की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. इसके घर में होने से अनावश्यक कलह होता है.
महाभारत की तस्वीर को बेडरूम या ड्रॉइिंग रूप में कभी नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में भूलकर भी ताजमहल की तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.
ताजमहल को बेगम मुमताज का मकबरा है. घर में किसी मकबरे की तस्वीर को लगाना वास्तु नियम के खिलाफ है.
घर में मकबरे की तस्वीर या पेंटिंग रखने से नकारात्मक शक्तियों का प्रवाह बढ़ने लगता है.
घर में कभी भी मुरझाए फूल को नहीं रखना चाहिए. अक्सर लोग सजावट के लिए ऐसा करते हैं लेकिन यह वास्तु के अनुकूल नहीं है.
बेडरूम या ड्रॉइिंग रूम में सूखे हुए फूलों के सजावटी वस्तुओं को तुरंत हटा देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे निगेटिव एनर्जी बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में कभी भी मरोड़कर या उलझाकर तार नहीं रखना चाहिए. यहां तक कि लैपटॉप या फोन के चार्जर को भी इस उलझाकर नहीं रखना चाहिए.
वास्तु नियम के मुताबिक, ऐसा होने से घर की सकारात्मक ऊर्जा भी उलझकर रह जाती है. इसलिए इस बात का ख्याल रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के नल से टपकता हुआ पानी अच्छा नहीं है. यह बर्बादी का संकेत हो सकता है.
अगर घर के किचन या बाथरूम में कोई नल अपने आप लीक हो रहा है तो यह अशुभ संकेत है. ऐसे में टपकते हुए नल को तुरंत सही करवाना चाहिए.
घर का उसके आसपास हमेशा पानी का रुका रहना ठीक नहीं है. अगर ऐसा है तो उसे जल्द ठीक कराएं.
किचन, बाथरूम या घर के आंगन में पानी का रुकना अशुभ माना गया है. यह स्थिति आर्थिक संपन्नता में बाधक बनती है.