वृंदावन में आकार ले रही 70 मंजिला गगनचुंबी इमारत, यही होगा भगवान कृष्ण का सबसे ऊंचा मंदिर

कभी आप कृष्णनगरी वृंदावन में गए हैं? उसे मंदिरों की नगरी कहा जाता है...वहां अब कई बड़े मंदिर बन रहे हैं

वृंदावन में चंद्रोदय मंदिर भी बन रहा है...जो दुनिया में भगवान कृष्ण का सबसे ऊंचा मंदिर होगा

कृष्णभक्तों की विदेशी संस्था 'Iskcon' इस चंद्रोदय मंदिर का निर्माण करा रही है

Iskcon के पदाधिकारी ने कहा कि वृन्दावन में इस्कॉन का 70 मंजिला गगनचुंबी मंदिर भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देगा

चंद्रोदय मंदिर की ऊंचाई 680 फीट से ज्यादा होगी, यह कुल 210 मीटर ऊंचा होगा..इतना ऊंचा कोई मंदिर नहीं है

इसके निर्माण कार्य में 80 मिलियन डॉलर की लागत आएगी, इसके लिए दूर-दूर के भक्तों से चंदा आता है

वृन्दावन हेरिटेज टॉवर एक अष्टकोणीय संरचना है जिसमें नॉर्थ विंग, साउथ विंग, ईस्ट विंग और वेस्ट विंग है..जहां कई मंदिर हैं

वृन्दावन में 20 मिलियन लोग आते हैं..यूपी सरकार कहती है कि अगले छह से 10 वर्षों में यह आंकड़ा पांच गुना यानी 10 करोड़ हो जाएगा