दिन के हिसाब से पहनें कपड़े, शनि, राहु समेत तमाम ग्रह दोष होंगे दूर
सप्ताह के सात दिन अलग-अलग रंगों कपड़े पहनने से शुभता की प्राप्ति होती है.
सोमवार, भगवान शिव से जुड़ा हुआ दिन है. ऐसे में अगर इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहनेंगे तो शिवजी की कृपा प्राप्त होगी.
मंगलवार को लाल रंग के वस्त्र पहनने से मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही ईश्वर की कृपा भी प्राप्त होगी.
बुधवार को नारंगी और गुलाबी रंग का कपड़ा पहनना शुभ और अच्छा माना गया है.
गुरुवार, भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है. इसलिए, इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए ताकि श्रीहरि की कृपा प्राप्त हो सके.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को गुलाबी, सफेद या लाल रंग के कपड़े पहने जा सकते हैं. इससे शुक्र ग्रह की शुभता प्राप्त होती है.
शनिवार, शनि देव से जुड़ा है. ऐसे में इस दिन काला या नीला रंग का वस्त्र पहनना शुभ रहेगा. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त हो सकती है.
रविवार भगवान सूर्य से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस दिन नारंगी या लाल रंग का कपड़ा पहना शुभ रहेगा. साथ ही सूर्य देव भी प्रसन्न होंगे.