क्या आपको पता है 'भगवान' शब्द का मतलब? यहां जान लीजिए

सनातन धर्म में ईश्वर के अनेक रूपों की पूजा की जाती है. अलग-अलग नाम से हम देवी-देवताओं का स्मरण करते हैं.

लेकिन क्या आपको भगवान के नाम का मतलब पता है.

भगवान क्यों कहा जाता है? इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है. 

भारतीय लेखक अक्षत गुप्ता ने अपने एक पोडकास्ट में भगवान का मतलब बताया है.

अक्षत गुप्ता बताते हैं कि भगवान में भ अक्षर का मतलब भूमि से है.

भगवान में ग अक्षर का मतलब गगन से है.

भगवान में व मतलब वायु से है. 

व में आ की मात्रा यानी कि अग्नि.

भगवान में न मतलब नीर (पानी) से है.

भगवान के रूप में हम ब्रह्मा, विष्णु और महेश यानी की शंकर भगवान की पूजा करते हैं.