पहला बड़ा मंगल कब है? जानिए हर एक बात

सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास के मंगलवार का खास महत्व है. जेठ के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. 

मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि जेठ मास के मंगलवार को ही हनुमान जी श्री राम से मिले थे.

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ेगा. जबकि दूसरा बड़ा मंगल 1 जून को मनाया जाएगा. 

इस साल का तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को है. इसके अलावा चौथा बड़ा मंगल 18 जून को पड़ेगा. 

पंचांग के मुताबिक, इस साल का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ रहा है. इस दिन शुभ योग भी बनेगा. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल का पहला बड़ा मंगल खास शुभ योगों से युक्त है. इस दिन ब्रह्म योग बनेगा. 

ब्रह्म योग की शुरुआत 28 मई को सुबह 4.27 बजे से हो जाएगी. जबकि इस शुभ योग की समाप्ति देर रात 2 बजकर 05 मिनट पर होगी. 

बड़ा मंगल हनुमान जी की पूजा के लिए खास होता है. इस दिन विधि-विधान से पूजन करने पर भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं. 

बड़ा मंगल के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन लाल रंग के कपड़े और चीजों का दान करना चाहिए.