इस साल सावन कब से हो रहा है शुरू? पड़ेंगे इतने सोमवार

भगवान शिव की उपासना के लिए सावन का महीना बेहद पवित्र और खास माना गया है. 

सावन मास के सोमवार को शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूरी होती है. 

पंचांग के अनुसार, इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन सोमवार, 19 अगस्त को होगा.

इस साल सावन में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं. इसके अलावा इस बार सावन के पहले सोमवार के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. 

सावन मास के पहले दिन सोमवार, सर्वार्थसिद्धि योग और प्रीति योग जैसे शुभ और खास संयोग बनेंगे. 

इस साल सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा. इस दिन प्रीति योग और श्रवण नक्षत्र जैसे खास संयोग बनेंगे.

साल 2024 में सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ेगा. सावन के दूसरे सोमवार पर अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 1 बजकर 11 मिनट रहेगा.

इस साल श्रावण मास का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को पड़ने जा रहा है. इस दिन प्रतिपदा, आश्लेषा नक्षत्र और व्यतिपात योग का खास संयोग बनेगा. 

सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त को पड़ेगा. इस दिन स्वाति नक्षत्र और शुक्ल योग का खास संयोग भी बनेगा. 

सावन का पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा. यह श्रावण मास का आखिरी सोमवार होगा और इस दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा.