जब किसी मृत शरीर को चिता पर रखा जाता है और उसमें अग्नि दी जाती है, तो कुछ ही घंटों में शरीर के अंग धीरे-धीरे जलकर राख में बदल जाते हैं.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने इस विषय पर एक रिसर्च की थी, जिसमें यह देखा गया कि अग्नि में शरीर के अलग-अलग हिस्से किस प्रकार प्रभावित होते हैं.
इस अध्ययन के अनुसार, जब शव को लगभग 670 से 810 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जलाया जाता है, तो महज 10 मिनट में शरीर के ऊतक पिघलने लगते हैं.
पूरा शरीर जलकर राख बनने में लगभग 2 से 3 घंटे लगते हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस पूरी प्रक्रिया में एक हिस्सा ऐसा होता है जो नहीं जलता.
Human Body Cremation
Human Body Cremation