क्या आप जानते हैं धरती पर आने वाला सबसे पहला मनुष्य कौन था?
धरती पर आने वाला पहला मनुष्य कौन था, इसको लेकर हर धर्म में अलग-अलग मान्यताएं हैं.
हिंदू धर्म के मुताबिक, ब्रह्मा के मानस पुत्र मनु संसार के पहले पुरुष थे, जबकि उनकी पत्नी शतरूपा पहली स्त्री थीं.
पौराणिक मान्यतानुसार, इन्हीं दोनों के मिलने से सृष्टि में अन्य लोगों की उत्पत्ति हुई.
मनु की संतान होने के कारण ही मनुष्य जाति को मनु कहा जाता है. कुछ पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, मनु का जन्म एक कमल के फूल से हुआ था.
वह कमल का भूल भगवान विष्णु की नाभि से निकला था. महाभारत के अनुसार, एक मछली ने मनु को प्रलय के बारे में बताया था.
प्रलय के समय मछली के द्वारा एक नाव का निर्माण कर सृष्टि के सभी जीवों को बचाया गया था.
पुराणों के अनुसार, मनु से ही सबकी उत्पत्ति की शुरुआत हुई. महाभारत के अनुसार, इस वक्त मनुओं की संख्या 7 है जो आगे चलकर 14 मनु होंगे.
कलयुग में जो वर्तमान मनु है उसका नाम- वैवस्वत मनु है. पुराणों के अनुसार, स्वायंभुव मनु की तीन कन्याओं से संसार के मानवों में वृद्धि हुई.