कुंडली में बुध को मजबूत जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है. उसे मजबूत करने के लिए बुधवार को भगवान गणेश को दुर्वा अर्पित करने की सलाह दी जाती है.
दुर्वा से संपदा का वास गणेश जी की पूजा में दुर्वा अर्पित करने से सभी तरह के सुख और संपदा में वृद्धि होती है.
पौराणिक कथा के अनुसार, अनलासुर नामक राक्षस को निगलने के बाद गणेश जी के पेट में जलन हो गई थी. तब मुनियों ने उनकी जलन को शांत करने के लिए उन्हें दुर्वा घास दी थी.