घर के पूजा मंदिर में क्यों नहीं रखनी चाहिए शनि देव की मूर्ति

शनि देव को न्यायकर्ता यानी न्याय का देवता कहा गया है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि महाराज हर किसी को उसके कर्मों का उचित फल प्रदान करते हैं. 

जो इंसान अच्छा कर्म करता है, शनि देव उस पर हमेशा प्रसन्न रहते हैं. 

बुरे कर्मों में लिप्त लोगों को शनि महाराज हमेशा कष्ट देते रहते हैं. 

अक्सर देखा जाता है कि घर के पूजा-मंदिर में शनि देव की मूर्ति या तस्वीर नहीं लगाई जाती.

आइए जानते हैं कि घर के पूजा मंदिर में शनि देव की मूर्ति या तस्वीर क्यों नहीं लगाया जाता है.

शनि देव को श्राप मिला हुआ है कि वह जिसको भी देंखेंगे, उसका बुरा समय शुरू हो जाएगा.

यही वजह है कि घर में शनि महाराज की मूर्ति या तस्वीर नहीं लगाई जाती.

शनिवार को लोहे की चीजों को खरीदना भी अशुभ माना गया है.

अगर कुंडली में किसी प्रकार का शनि-दोष है तो शनिवार को व्रत रखें.

शनिवार के दिन शनि महाराज को तेल अर्पित करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

शनिवार को सरसों का तेल खरीदने से भी बचना चाहिए. हिंदू धर्म की मान्यातओं के अनुसार ऐसा करना अशुभ है.