भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गया. भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया.
BY- Vikash Jha
PIC- BCCI
दोनों देशों के बीच खेली गई इस सीरीज काफी शानदार रहा और इसमें कई रिकॉर्ड भी बने.
इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का एक खास रिकॉर्ड भी बना. दोनों टीमों ने कुल 102 छक्के लगाए.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी द्विपक्षीय सीरीज में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगे हैं.
भारत ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम की और इसमें गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी बड़ा योगदान रहा.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और पूरी सीरीज में खुलकर खेलते हुए नजर आए.
इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टीम इंडिया को दो खिलाड़ी सबसे आगे रहे.
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में सर्वाधिक छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बने.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 9 पारियों में कुल 26 छक्के लगाए. वहीं दूसरे नंबर पर शुभमन गिल (11) रहे.