13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से अंडर 19 टेस्ट में रचा इतिहास
चेन्नई में इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के बीच युथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
युथ टेस्ट मैच में भारत के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया.
इस मुकाबले में वैभव ने भारत की ओर से अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए.
चेन्नई में वैभव सूर्यवंशी ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
बता दें कि इंग्लैंड के मोईन अली ने साल 2005 में 56 गेंदों में अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा था.
वैभव सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.
वैभव सूर्यवंशी की खेल से प्रभावित होकर कई बड़े खिलाड़ी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं.