रोहित शर्मा के 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन
BY- Vikash Jha
PIC- BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार (30 अप्रैल) को 37 साल के हो गए.
आज हम रोहित शर्मा के पांच ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिसे तोड़ना नामुमकिन है.
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 264 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला हैं.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक लगाए हैं. जिसे तोड़ना भी नामुमकिन सा है.
वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा चौका जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 264 रनों की पारी खेलने के दौरान 33 चौके ठोके थे.
रोहित शर्मा के नाम एक वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 5 शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्का जमाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 597 छक्के जमाए हैं. उनसे आगे कोई नहीं है.
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उनकी अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.