अश्विन ने AUS के खिलाफ मचाया गदर, तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 99 रनों से जीत हासिल की.
टीम इंडिया की जीत में ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही.
अश्विन ने डेविड वॉर्नर, मानर्स लाबुशेन और जोश इंग्लिस को आउट किया.
अश्विन ने तीन विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया.
अश्विन अब एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
अश्विन ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ कुल 142 विकेट लिए थे.
कुंबले ने नवंबर 2008 में आखिरी टेस्ट के दौरान कपिल देल 141 का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब अश्विन ने 15 साल बाद कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया.
अश्विन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 इंटरनेशनल मैचों में 30.34 की औसत से 144 विकेट हासिल किए हैं.
दूसरे वनडे में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. तीसरा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.