102 बार भिड़ चुके हैं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, कौन किस पर रहा भारी?
ऑस्ट्रेलिया ने 8 मार्च 2015 को खेले गए सिडनी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट खोकर 376 रन बनाए थे.
इस शर्मनाक रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. 18 जनवरी 2013 को ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को महज 74 रन पर समेट दिया था.
यहां भी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 28 जनवरी 1985 को एडिलेड वनडे में लंकाई टीम को 232 रन से करारी शिकस्त दी थी.
22 फरवरी 2004 को दाम्बुला वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को एक रन से मात दी थी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर संगाकारा के नाम दर्ज है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1675 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 4 मार्च 2012 को ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 163 रन जड़े थे.
यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है. गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतक जमाए हैं.
यहां भी एडम गिलक्रिस्ट नंबर-1 हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 36 छक्के जड़े हैं.
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा और मुरलीधरन यहां पहले पायदान पर हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48-48 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉन्सन ने 10 अगस्त 2011 को पल्लीकल में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 31 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे.