WC Final: ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बौछार, Team India को मिली इतनी रकम

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़ दिया. 

इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था जिसे पैट कमिंस की टीम ने 43 ओवर्स हासिल कर लिया. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है.

विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर मिले हैं. 

भारत को रनर्स अप के तौर पर 20 लाख डॉलर की रकम मिली है. साथ ही इन दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली. 

वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी तय हुई थी, जिसे सभी 10 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी थी. 

क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर, उप-विजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर मिलने थे. 

टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचने के चलते 20 लाख डॉलर तो मिले ही. साथ ही उन्हें चार लाख डॉलर की भी प्राइज मनी मिली थी. 

यानी कि भारत को इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 24 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की ईनामी राशी प्राप्त हुई.