ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने ओलंपिक में भाग लेने के लिए कटवाई उंगली
पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरु होने में अब कुछ ही समय बचे हैं.
ओलंपिक में शामिल होने वाले सभी देश पूरी तैयारी में जुटी हुई है.
इन सबके बीच आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अपने उगली कटवा लिए.
ऑस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक में शामिल होने के लिए अपनी उंगली का एक हिस्सा कटवा लिया.
इस ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी का नाम मैट डॉसन है, जिसमें ओलंपिक में शामिल होने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.
30 साल के मैट डॉसन, तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली टीम में शामिल थे.
हाल ही में उनके दाहिने हाथ की एक उंगली टूट गई थी, जिससे पेरिस ओलंपिक में उनके शामिल होने पर संदेह था.
डॉक्टर्स ने उन्हें उंगली का प्लास्टर करवाने या उंगली का ऊपरी हिस्सा कांटने की सलाह दी थी. जिसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया.