आखिर क्यों शुभमन गिल से डर के मारे कांप रहे हैं बाबर आजम?

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की शुरुआत के दो मैच जीते हैं

खास बात यह है कि दोनों ही मैचों में बाबर आजम का परफॉर्मेंस दोनों ही मैचों में खराब रहा है.

ऐसे में बाबर आजम भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर के मैच में अपनी फॉर्म वापस लाना चाहेंगे.

गिल डेंगू का शिकार हो गए हैं, और उनके पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने के आसार भी कम लग रहे हैं.

बाबर आजम के डर की वजह उनकी आईसीसी रैंकिंग है. गिल नंबर दो हैं और वो एक मैच में ही बाबर को पीछे छोड़ सकते हैं.

बाबर आजम की आईसीसी वनडे रैंकिंग केवल उनके परफॉर्मेंस से ज्यादा गिल के खेलने पर निर्भर कर रही है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते हैं या नहीं.

बता दें कि गिल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच नहीं खेल सके हैं.