अफगानियों से हार के बाद बिलख-बिलख के रोए बाबर आजम!

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान में हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बैटिंग और बॉलिंग का खराब प्रदर्शन किया है. 

पाकिस्तान ने इस मैच में 283 रन बनाए थे और अफगानी टीम ने 284 का लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है. 

पाकिस्तान को यह हार काफी चुभ रही है, जिसका ठीकरा टीम के कप्तान बाबर आजम के सिर पर फूट रहा है. 

पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद युसुफ ने कहा है कि इस हार के लिए बाबर नहीं बल्कि पूरी टीम जिम्मेदार है. 

जानकारी के मुताबिक कप्तान बाबर आजम इस हार के बाद फूट-फूट कर रोए थे. 

बाबर आजम ने हार के बाद कहा था कि इस हार ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है और टीम का माहौल पॉजिटिव बनाने के प्रयास जारी है. 

वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अब बचे बाकी मैच जीतने होंगे और अन्य टीमों की हार पर भी निर्भर रहना होगा.