PAK vs SA: हार से निराश Babar Azam, बताया कहां हुई चूक

2023 वर्ल्ड कप में शुक्रवार रात पाकिस्तान को चौथी हार का सामना करना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर आजम की टीम बेहद रोमांचक मुकाबले में लगभग जीता हुआ मैच हार गई. 

इस मैच में हार से पाक कप्तान बाबर आजम बेहद निराश दिखे. मैच के बाद उन्होंने बताया आखिर उनकी टीम से कहां गलती हुई.

46वें ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑलआउट हो सकती थी और पाकिस्तान यह मैच जीत लेती, लेकिन हारिस रऊफ की गेंद पर मैदान अंपायर ने तबरेज शम्सी को LBW आउट नहीं दिया.

हालांकि, गेंद जब स्टंप पर जाकर टकराई तो वो सीधे विकेट पर नहीं लग रही थी, बल्कि उसका कुछ हिस्सा ही स्टंप पर लग रहा था.

ऐसे में बॉल ट्रैकिंग में रिजल्ट अंपायर्स कॉल आया. अब जो फैसला मैदानी अंपायर ने दिया था, उसे ही माना गया और तबरेज शम्सी को नॉट आउट दिया गया.

मैच के बाद बाबर आजम से डीआरएस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "यह खेल का एक हिस्सा है. अगर वो आउट दिया गया होता तो फैसला हमारे पक्ष में आता.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी हार का कारण पूछे जाने पर पाक कप्तान ने कहा, "हम बहुत करीब गए, लेकिन हमारा अंत अच्छा नहीं रहा. पूरी टीम के लिए यह बेहद निराशाजनक है.

सेमीफाइनल की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए बाबर ने कहा, "हमारे पास इस मैच को जीतने और सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने का मौका था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.