बाबर आजम ने क्यों मारा हारिस रऊफ को थप्पड़?
शुक्रवार को पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की.
पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही लेकिन गेंदबाजों के चलते टीम ने 81 रनों से मैच जीत लिया.
मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम के दिलचस्प रंग भी सामने आए लेकिन एक वाकया सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.
बाबर आजम ने अपने मुख्य गेंदबाज हारिस रऊफ को मैच के दौरान ही बीच मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया.
अब यह थप्पड़ था या क्या था, इसको लेकर सोशल मीडिया में खूब बहसबाजी हो रही है.
हालांकि खास बात यह है कि बाबर ने यह थप्पड़ नहीं बल्कि प्यार में किया था, क्योंकि घटना के बाद हारिस रऊफ मुस्कुरा रहे थे.
बता दें कि इसी मैच में एक किस भी हुआ था, जो कि चर्चा में भी आया.
नीदरलैंड्स के बल्लेबाज को आउट करने वाले मोहम्मद नवाज पर इमाम उल हक कुछ यूं खुश हुए कि उन्होंने नवाच के गाल पर किस कर दिया.