World Cup: ये 3 टीमें हैं खिताब की दावेदार, शाकिब के दावे में PAK नहीं

वर्ल्ड कप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश की रनों के अंतर से ये तीसरी सबसे बड़ी हार थी.

टीम की हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने खिताब के तीन प्रबल दावेदार टीम का नाम बताया.

शाकिब अल हसन ने जिन तीन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है, उसमें पहला नाम टीम इंडिया का है.

भारत वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए पांचों मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है.

खिताब के प्रबल दावेदारों की सूची में दूसरा नाम न्यूजीलैंड का है. उसने अब तक पांच में से चार मैच में जीत दर्ज की है.

तीसरा नाम साउथ अफ्रीका का है. उसने भी अब तक पांच मैच में चार जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका से हार मिलने के बाद पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गई है.

वर्ल्ड कप 2023 खिताब के दावेदारों में शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान टीम का नाम तक नहीं लिया.