भारतीय होने में शर्म महसूस हो रही है तो पाकिस्तान आ जाओ, दानिश कनेरिया ने ऐसा क्यों कहा?
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उन भारतीयों को आइना दिखाया है, जो पड़ोसी मुल्क का गुणगान करने से नहीं थकते.
दरअसल, अरफा खानम शेरवानीन ने ट्वीट कर कहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान कई क्रिकेट प्रशंसकों का निंदनीय व्यवहार, एक भारतीय के रूप में मुझे शर्मिंदगी महसूस कराता है.
इसके बाद दानिश कनेरिया ने ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि अगर तुम्हें भारतीय होने में शर्म महसूस हो रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आ जाओ.
इतना ही नहीं दानिश ने कहा कि भारत को आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. मुझे यकीन है कि भारत में कई लोग आपके ट्रिप को स्पॉन्सर करके प्रसन्न होंगे.
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं.
इससे पहले कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान के लिए 276 विकेट हासिल किए थे.
2012 में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाए जाने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था.