पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज की बढ़ सकती है मुश्किल, ICC में पहुंची शिकायत
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने शुरुआत के दो मैचों में जीत दर्ज की. वहीं तीसरे मैच में भारत के हाथों हार मिली.
वर्ल्ड कप के पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ रिजवान ने 68 रनों की पारी खेली थी.
वर्ल्ड कप में पहेल मैच में पाकिस्तान टीम के एक बल्लेबाज ने मैदान पर नमाज पढ़ी थी, जिसके बाद वो चर्चा में हैं.
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद नमाज पढ़ी थी.
अब मोहम्मद रिजवान पर खेल भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. वहीं इसकी शिकायत ICC में पहुंच गई है.
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इन दिनों फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 131 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वहीं भारत के खिलाफ 49 रन बनाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ बनाए शतक को उन्होंने गाजा के लोगों को समर्पित किया था. इसके बाद रिजवान फिर सुर्खियों में आ गये थे.
अब देखना है कि आईसीसी मोहम्मद रिजवान के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.