धोनी के साथ हो गया 15 करोड़ का फ्रॉड! कैप्टन कूल ने उठाया ये कदम

क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तगड़ा झटका लगा है. 

उनके साथ बिजनेस में 15 करोड़ रुपये का कथित फ्रॉड हुआ है, जिसे लेकर उन्होंने अपने एक पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस फाइल किया है.

धोनी के साथ यह कथित फ्रॉड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी Aarka Sports Management ने किया है.

इसे लेकर अब Aarka Sports Management कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला फाइल हुआ है. 

धोनी के वकील का कहना है कि कंपनी के साथ धोनी की एक डील खराब हो गई, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान को 15 करोड़ रुपये का धोखा हो गया.

विधि एसोसिएट्स के दयानंद सिंह, जो धोनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कहा कि मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ केस फाइल किया गया है.

उन्होंने कहा कि कंपनी और धोनी ने 2017 में एक एग्रीमेंट पर साइन किया था. कंपनी आज तक उस एग्रीमेंट की शर्तां को पूरा नहीं किया है.

पूर्व भारतीय कप्तान और Aarka Sports Management के बीच हुआ वह एग्रीमेंट एक ग्लोबल क्रिकेट एकैडमी बनाने के बारे में था.

एग्रीमेंट के हिसाब से कंपनी के ऊपर फ्रेंचाइजी फी की देनदारी बनती है और कंपनी को मुनाफे में भी धोनी को हिस्सा देना था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.