भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.

BY- Vikash Jha

PIC- PTI/BCCI/Social Media

हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा.

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की कमी खली.

हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल लिया है.

ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड टीम के पास 12 साल बाद भारत में जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है.

बॉयकॉट का मानना है कि रोहित 37 साल के हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं. शर्मा चार साल में घरेलू मैदान पर दो शतक जमा चुके हैं.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि रोहित ब्रिगेड क्षेत्ररक्षण में भी कमजोर है.

उन्होंने कहा, इंग्लैंड अपने स्वीप और रिवर्स से भारत को परेशान किया.