Glenn Maxwell ने World Cup में शतक जड़कर रचा इतिहास

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमें हर रोज कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.

टूर्नामेंट के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली.

ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक बनाकर इतिहास रच दिया.

मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़कर अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल हैं.

अब ग्लेन मैक्स मैक्सवेल के नाम वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम के नाम था.

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एडन मारक्रम में 49 गेंदों में शतक जमाया था.