अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया.
BY- Vikash Jha
PIC- PTI/BCCI
आठ महीने के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार भारत को चैंपियन बनने का मौका छीन लिया.
भारतीय सीनियर टीम के बाद भारतीय जूनियर टीम को भी हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम की इस हार में भारत से ही जुड़े एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा.
चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी हरजस सिंह ने भारतीय टीम की हार में बड़ी भूमिका निभाई.
19 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज हरजस सिंह ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले तक कुछ खास नहीं कर सके थे.
फाइनल मुकाबले में हरजस सिंह ने 55 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
हरजस सिंह भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. हरजस का परिवार साल 200 में सिडनी शिफ्ट हो गया था. साल 2005 में हरजस का जन्म वहीं हुआ था.
हरजस भले ही ऑस्ट्रेलिया के हो गये हो लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य अभी भी चंडीगढ़ और अमृतसर में रहते हैं.