टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप टेन में है सिर्फ दो भारतीय

टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो गया है. टीम इंडिया दूसरी बार इस फॉर्मेंट में वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी शामिल हैं.

आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज कौन हैं.

राशिद खान- टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का नाम शामिल है. उन्होंने 8 पारियों में 14 विकेट चटकाए. 

एन्रीच नॉर्टजे- साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 9 पारियों में 15 विकेट चटकाए है.

जसप्रीत बुमराह- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुम्रा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 8 पारियों में 15 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.

अर्शदीप सिंह- भारत के ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 8 मैचों की 17 विकेट चटकाकर इस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज फज़लहक फारूकी की बराबरी कर ली. अपनी औसत अधिक होने के कारण अर्शदीप दुसरे स्थान पर रहे. 

फजलहक फारूकी- अफागानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 8 पारियों में 17 विकेट लिए. सीके साथ वह इस सूचि में पहले स्थान पर हैं.