एक मैच में कितने रेफरी? जानें पिच पर क्या है इनकी पोजीशन और काम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. अब 29 जून को फाइनल में उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी.

मैच के दौरान फैंस टीवी से लेकर मोबाइल स्क्रीन पर मैच देखते दिखते हैं. आप भी क्रिकेट के शौकीन होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच में अपायर के अलावा एक मैच रेफरी भी होता है.

हालांकि, मैच रेफरी मैच के दौरान फील्ड पर नजर नहीं आते हैं तो फिर इनका क्या काम होता है और ये कहां पर बैठते हैं.

आइए हम आपसे मैच रेफरी से जुड़ी सभी जानकारी साझा करते हैं.

आईसीसी के एक मैच में चार अंपायर के अलावा एक मैच रेफरी भी होता है. भारत बनाम इंग्लैंड मैच में भी चार अंपायर और एक मैच रेफरी थे.

मैच के दौरान अंपायर का काम ग्राउंड पर फैसले लेने का होता है. एक्टिविटि के अनुसार मैच, रन और विकेट को लेकर फैसला लेता है. मैच को लेकर चल रहे सभी फैसले अंपायर्स ही लेते हैं.

मैच रेफरी ये सुनिश्चित करते हैं कि मैच खेल भावना के साथ हो और सभी तरह के नियमों का पालन हो. अगर मैच के दौरान फील्ड पर अंपायर का कोई निर्णय के खिलाफ अपील करता है तो मैच रेफरी उसे देखता है.

मैच रेफरी मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन ले सकता है या फाइन लगा सकता है.