Hardik Pandya के लिए गुजरात टाइटन्स को कितनी रकम चुकाएगी मुंबई इंडियंस?

हार्दिक पंड्या को लेकर खबरें हैं कि वह आईपीएल में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में लौट सकते हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मुंबई पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर सकती है.

अगर ऐसा होता है तो फिर मुंबई को इसके लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है.

पंड्या के लिए मुंबई को 15 करोड़ रुपये की रकम चुकानी पड़ सकती है.

जो भी डील होगी उसका आधा पैसा हार्दिक के पास जाएगा. ट्रांसफर फीस कितनी है हालांकि इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.

अगर मुंबई पंड्या को गुजरात से ट्रेड करती है तो फिर ये आईपीएल की सबसे बड़ी ट्रेड डील साबित हो सकती है.

इस सब में हालांकि मुंबई इंडियंस के सामने एक कड़ी चुनौती है. मुंबई के पास अगर पर्स देखा जाए तो ये सिर्फ 0.5 करोड़ है. इस सीजन हर फ्रेंचाइजी को 5 करोड़ का अतिरिक्त पर्स मिलेगा.

गुजरात ने 2022 में आईपीएल में कदम रखा था और तब पंड्या मुंबई से ही गुजरात में गए थे. फ्रेंचाइजी ने पंड्या को कप्तान बनाया था.

पहले ही सीजन में टीम को खिताबी जीत मिली थी जबकि पिछले सीजन में टीम फाइनल में पहुंची थी.