IND vs NZ: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसी रहेगी ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति, जानें
वनडे में शानदार और ऐतिहासिक जीत में अपना नाम दर्ज कराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइल में भारत के साथ ही साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी जगह बनाई है.
वर्ल्ड 2023 सेमीफाइल के लिए पहला मैच बुधवार, 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसी स्टेडियम में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 02 अप्रैल 2011 को श्रीलंका टीम को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
ऐसे में तीसरी बार वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भिड़ेगी तो मुकाबला वाकई बेहद दिलचस्प होगा.
आज यह भी जानना जरूरी है कि, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच होगा तब आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कैसी रहने वाली है.
15 नवंबर 2023 को भारत-न्यूजीलैंज के बीच मुकाबला होगा. इस दिन बुधवार रहेगा और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि है. आज मूल नक्षत्र और सुकर्मा योग रहेगा.
चंद्रमा का संचार आज धनु राशि में होगा. खेल गतिविधियों का कारक मंगल तुला राशि में सूर्य के साथ विराजनमान है.
आज का मैच रोमांचक होने वाला साथ ही दोनों ही टीमों के कप्तानों पर भारी दबाब पड़ने वाला है.