किंग कोहली को ICC से मिला बड़ा अवॉर्ड

BY- Vikash Jha

PIC- ICC/IANS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से शिकस्त दिया.

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली पर इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें रहेंगी.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 25 पारियों में विराट कोहली ने 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है.

अब विराट कोहली को आईसीसी ने बड़ा अवॉर्ड दिया है.

आईसीसी ने विराट कोहली को ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

विराट कोहली को चौथी बार ये अवॉर्ड मिला है. इससे पहले कोहली साल 2012, 2017 और 2018 में भी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था.

विराट कोहली ने साल 2023 में खेले गए 27 मैचों में 59.86 की औसत से 1377 रन बनाए थे. जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है. कोहली सबसे ज्यादा बार ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.