पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, 'तिरंगा विवाद' के बाद कराची में लहराया गया भारतीय ध्वज 

आखिर वो घड़ी आ गई, जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आज 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है.

आज मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. 

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, कराची स्टेडियम में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे दिखाई दे रहे थे, लेकिन भारतीय झंडा नहीं दिखा था.

जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की गई. वहीं, आलोचनाओं के बाद अब पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकल गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से एक दिन पहले ही कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय तिरंगे को बड़ी शान से फहराया गया. 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. क्योंकि, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया.

कराची स्टेडियम में भारतीय ध्वज न होने के पीछे यही अनुमान लगाया कि पीसीबी ने जानबूझकर ये किया है.

हालांकि, 18 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज लगाया गया. 

बढ़ते विवाद के बीच पीसीबी ने चुप्पी तोड़ी और कहा, "आईसीसी ने सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दिन केवल चार झंडे फहराए जाएंगे. - आईसीसी (इवेंट अथॉरिटी), पीसीबी (इवेंट होस्ट) और उस दिन प्रतिस्पर्धा करने वाली दोनों टीमें."