World Cup में पाकिस्तान ने कर दी बड़ी गलती, ICC ने लगाया जुर्माना
भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप का हिस्सा है और इस समय भारत में है.
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. अभी तक स्ट्रगल करती दिखी है.
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम अब तक 8 मैच खेली है. जिसमें 4 में जीत और चार में हार मिली है.
पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है.
शनिवार को पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज कर ली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर को बेंगलुरु में यह मैच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान टीम ने बड़ी गलती कर दी.
पाकिस्तान टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की. इसके लिए ICC ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया.
ICC ने पाक टीम को स्लो ओवर रेट के लिए दोषी माना और खिलाड़ियों पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया.
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी के आरोप को स्वीकार कर लिया है.