बाबर और शुभमन गिल के बीच नंबर वन की जंग

ICC ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है. 

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भी पाकिस्तान के कप्तान 835 की रैंकिंग के साथ पहले नंबर पर हैं. 

वहीं खास बात यह है कि बाबर के पीछे 830 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं. 

गिल अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरकर एक फिफ्टी भी मार देते हैं तो बाबर की बादशाहत खत्म हो सकती है. 

बाबर आजम और गिल के बीच की यह जंग 14 अक्टूबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच पर काफी निर्भर करेगी. 

साउथ अफ्रीका के रासी वेन डर डुसें 758 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

आयरलैंड के हैरी टैक्टर 729 की रेटिंग के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 5वें नंबर पर हैं. 

रैकिंग में बड़ा फायदा विराट कोहली का हुआ है. वो अब 715 की रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.