टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आईसीसी ने एक्शन लिया है.

BY- Vikash Jha

PIC- PTI/BCCI

हैदराबाद में हुए टेस्ट मैच के दौरान एक मामले को लेकर आईसीसी ने बुमराह के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के तहत बुमराह को दोषी पाया गया है.

फील्ड अंपायर्स की ओर से मैच रेफरी को की गई शिकायत के बाद आईसीसी ने बुमराह के खिलाफ फैसला सुनाया है.

बुमराह को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट में मौजूद अनुच्छेद 2.12 के मामले में सजा सुनाई गई है.

इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी मैच रेफरी, सपोर्ट स्टाफ या किसी भी व्यक्ति से गलत तरह से फिजिकल कॉन्ट्रैक्ट करता है तो उसे दोषी पाया जाता है.

जसप्रीत बुमराह को ओली पोप के रन लेने के वक्त रास्ते में आने पर सजा मिली है.

बुमराह ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने आरोपों को स्वीकार कर लिया. जिसके चलते आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जसप्रीत बुमराह को 24 महीने में पहली बार दोषी पाए जाने पर एक डिमेरिट अंक मिले हैं.