रिजर्व डे से लेकर टीमों के बराबर पॉइंट्स तक, यहां हैं वर्ल्ड कप से जुड़े सभी सवालों के जवाब

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुछ खास नियम इस प्रकार हैं, जिन्हें जानना सभी फैंस के लिए अहम है.

अगर वर्ल्ड कप के किसी मैच में बारिश होती है तो बता दें कि दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट दिया जाएगा. 

इसके अलावा बारिश की स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से बारिश के चलते मैच बारिश हुआ था. 

अगर कोई मैच पूरी तरह से टाई रहता है तो उसका नतीजा सुपर ओवर से निकलेगा. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बैटिंग का मौका मिलेगा. 

सुपर ओवर अगर टाई हुआ तो नया सुपर ओवर होगा लेकिन मैच का निर्णय सुपर ओवर से ही निकलेगा

इसके अलावा अगर सेमीफाइनल क्वॉलीफाई करने में दो टीमों के पॉइन्ट और नेट रेट बराबर होंगे तो दोनों के बीच हुए मैच को जीतने वाली टीम क्वालीफाई करेगी

अगर दोनों टीमों के बीच हुआ मैच भी बेनतीजा रहा तो ICC सीडिंग के लिहाज से पॉइंट्स टेबल के आधार पर टीमें सेमीफाइनल करेंगी.