IND vs AUS: ये 5 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं Team India की टेंशन!

भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा. 

जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे प्लेयर्स की फौज है, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. पिछले समय से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ रहने वाले हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अबतक 27 वनडे मैचों में 1260 रन बनाए हैं. 

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से भारत को खासा सावधान रहना होगा. स्टार्क अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं.  

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का शुमार मौजूदा समय के शानदार गेंदबाजों में होता है. पैट कमिंस को काबू में रखना काफी जरूरी है.

दाएं हाथ के लेग-स्पिनर एडम जाम्पा भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. जाम्पा ने भारत के खिलाफ 21 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं.