IND vs PAK: टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड बिगाड़ेगा बाबर आजम का खेल

भारत और पाकिस्तान के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने हैं.

दोनों टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.

वर्ल्ड कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से 4 वो कौन से प्लेयर्स होंगे जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, आइए जानते हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल में लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज के सामने जूझते हुए नजर आए हैं. 

पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले कुछ समय से अपनी अंदर आती गेंदों से रोहित को काफी परेशान किया है.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था.

मेलबर्न में गए मुकाबले में जब भारत को 18 गेंदों पर 31 रन की जरूरत थी तब कोहली ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए रउफ की गेंदों पर 2 छक्के जड़ मैच में रोमांच पैदा कर दिया.

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाक कैप्टन बाबर आजम के बीच मुकाबला देखने लायक होगा. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने बुमराह को नहीं बख्शा था.

पाकिस्तान टीम में मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद एंकर का रोल अदा कर सकते हैं. पिछले महीने एशिया कप में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इस बैटर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा था.