बाबर या शाहीन नहीं, ये पाकिस्तानी प्लेयर्स हैं भारत के लिए खतरा
भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इस मैच में टीम इंडिया के लिए बाबर आजम एक बड़ा खतरा माने जा रहे हैं.
इसके अलावा शाहीन अफरीदी भी गेंदबाजी के लिहाज से खतरनाक माने जाते हैं.
खास बात यह भी है कि बाबर और शाहीन के अलावा कुछ अन्य प्लेयर्स भी भारत के लिए खतरा हो सकते हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम शादाब खान का है जो कि गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में बेहतरीन माने जाते हैं.
हसन अली की वर्ल्ड कप में ही वापसी हुई है. वो अब तक के दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते आए हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम मोहम्मद रिजवान का है जो कि पिछले मैच शतक लगाकर पाकिस्तान का जिता चुके हैं.
पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद विस्फोटक बल्लेबाज है. वो मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं