भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला आज, जीत के लिए हुआ वहन
एशियाड में भारत के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब 140 करोड़ भारतीयों की नजर वर्ल्ड कप क्रिकेट में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन पर लगी हुई है.
क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है. 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश को एक सूत्र में बांधने में यह खेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 का मेजबान होने के कारण टीम इंडिया से खेल प्रेमियों की अपेक्षा भी काफी बढ़ गई है
इसी कड़ी में बिहरा के ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया.
इसीडीसीए के सदस्यों के अलावा मोतिहारी के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने हवन यज्ञ कर टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है
अभी तक 50-50 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है.
ऐसे में देशवासी हवन-पूजन कर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.