इंग्लिश टीम को बिना खेले मिले 5 रन, जानें अश्विन ने ऐसा क्या किया
BY- Vikash Jha
PIC- PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में आर अश्विन ने बल्लेबाजी के दौरान बड़ी गलती कर दी.
रविचंद्रन की गलती का इंग्लैंड टीम को बड़ा फायदा मिल गया. अश्विन बल्लेबाजी के दौरान रन लेने के लिए डेंजर जोन में दौड़ रहे थे.
डेंजर जोन में अश्विन के दौड़ने के कारण अंपायर जोएल विल्सन ने इंग्लैंड को पेनल्टी के रूप में 5 रन दिए. इस तरह से इंग्लैंड को बिना बल्लेबाजी किए ही 5 रन मिल गए.
अब इंग्लैंड की टीम जब अपनी पहली पारी खेलने उतरेगी तो वह बिना किसी नुकसान के 5 रन से खेलना शुरू करेगी.
पहले दिन डेंजर जोने में दौरने के चलते अंपायर ने रवींद्र जडेजा को वॉर्निंग दी थी.
भारत की पारी में ऐसी गलती दूसरी बार होने के चलते अंपायर ने इंग्लैंड को 5 रन दिए.
भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन 326-5 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 445 रन बनाए.