Asian Champions Trophy Hockey पर भारत का चौथी बार कब्जा, रचा इतिहास

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया. 

टीम इंडिया की तरफ से जुगराज सिंह, हरमनप्रीत, गुरजंत सिंह और आकाशदीप सिंह गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की.

जबकि मलेशिया की तरफ से अजराई अबू कमाल, रजी रहीम और एम. अमीनुद्दीन ने गोल किए.

इस जीत के साथ भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने का कारनामा कर चुकी है.

भारत एक समय रोमांचक फाइनल में 3-1 से पीछे चल रहा था.

इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के अंदर दो गोल दाग टीम इंडिया ने मैच को पलट दिया.

आखिरी क्वार्टर में टीम ने चौथा गोल दागकर मलेशिया को 4-3 से हरा दिया.

इससे पहले भारत ने तीन बार 2011, 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी.