T20 World Cup 2024 के बीच एक और भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास
BY- Vikash Jha
PIC- @JadhavKedar/IANS
वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है. इसी बीच एक भारतीय क्रिकेट ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट ने संन्यास का ऐलान किया. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
39 वर्षीय केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें किशोर कुमार का गाना 'जिंदगी के सफर में' बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने करियर यादगार लम्हे शेयर किए.
केदार जाधव ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे मेरे करियर में प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. आज 3 बजे के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मेट से मुझे रिटायर समझा जाए."
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर की तस्वीरों का एक स्लाइड शो शेयर किया था, जिसमें बैकग्राउंड में मशहूर बॉलीवुड गाना 'मैं पल दो पल का शायर हूं' सुनाई दे रहा था.
केदार जाधव के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 73 वनडे में 1389 रन और 27 विकेट चटकाए हैं. वहीं 9 टी20 आई में 122 रन बनाए हैं.
इससे पहले 1 जून को भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के बीच तीन दिन के भीतर दो भारतीय क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.