Virat Kohli Education: आपको मालूम है Virat Kohli कितने पढ़े लिखे हैं? जानें कहां से पूरी की पढ़ाई
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं.
विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले और 210 पारियों में 9230 रन बनाए.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हाइएस्ट 254 रन नाबाद रहा. यही नहीं कोहली अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए.
लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली कितने पढ़े लिखे हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, विराट ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. विराट ने अपनी स्कूली एजुकेशन दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शुरू की.
क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखते हुए, उन्होंने नौवीं क्लास में सेवियर कॉन्वेंट स्कूल में दाखिला लिया, ताकि वे अपनी क्रिकेट कोचिंग पर ज्यादा फोकस कर सकें.
हालांकि, विराट पढ़ाई में भी अच्छे थे, लेकिन क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और लगन ने उन्हें कम उम्र में ही पहचान दिला दी.
उन्होंने अंडर-19 लेवल पर भारतीय टीम को लीड किया और 2008 में अंडर-19 विश्व कप में टीम को जीत दिलाई.
इस सफलता के बाद, उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला किया और पढ़ाई छोड़ दी.
विराट कोहली ने कई मौकों पर कहा है कि उनके परिवार ने उन्हें क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका, लेकिन वे चाहते थे कि वे अच्छी एजुकेशन भी प्राप्त करें.
हालांकि, कम उम्र में ही नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलने के कारण, विराट ने क्रिकेट को अपना करियर चुना और आज वे दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं.