वीजा न मिलने के चलते फ्लैग फुटबॉल विश्व चैंपियनशिप में शामिल नहीं होगी भारतीय टीम
2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में पहली बार फ्लैग फुटबॉल को शामिल किया गया है.
फ्लैग फ़ुटबॉल अमेरिकी फ़ुटबॉल का ही एक प्रकार है, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी अपने-अपने कमर पर झंडा लगाये होते हैं.
इस खेल ने हाल ही में काफी लोकप्रियता भी हासिल की है. खेल को टीमवर्क, रणनीति और कौशल के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है.
2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए दुनिया भर की टीमें इस खेल में अपना ओलंपिक का कोटा हासिल करने का प्रयास कर रही हैं.
लेकिन भारतीय पुरुष फ्लैग फुटबॉल टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे आगामी फ्लैग फुटबॉल विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले पाएंगे.
यह टूर्नामेंट 27 से 30 अगस्त तक फिनलैंड में आयोजित होना है जो ओलंपिक के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वीजा नहीं मिल पाया है, जिससे वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिनलैंड नहीं जा पाएगी.
टीम इंडिया के विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा न ले पाने की खबर पर अमेरिकन फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. संदीप चौधरी ने भी मुहर लगाई है.