भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है.

BY- Vikash Jha

PIC- England Cricket

इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट बड़ा इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड बना दिया.

तीसरे दिन भारत की पहली पारी में उन्होंने कुलदीप यादव को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया.

जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए.

इससे पहले मैच के दूसरे दिन उन्होंने 699 वां शिकार शुभमन गिल को बनाया था.

भारत-बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 690 विकेट दर्ज थे.

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.

ओवरऑल की बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं.

सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट) का नाम आता है.