युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

BY- Vikash Jha

PIC- X/BCCI

विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 34 रनों की छोटी पारी खेली.

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और मैच में संघर्ष करते हुए दिखते हैं.

इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके थे.

हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने 22 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में वह बिना रन बनाए ही आउट हो गए.

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के पिछले दस पारियों को देखें तो उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.

विशाखापट्टनम टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

41 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को पांचवीं बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.